प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें देश का पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक रेल इंजन का लोकार्पण भी शामिल है. साथ ही कई नगर विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं.
दोगुनी हो जाएगी भारतीय रेलवे की शक्ति
मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी से निकले इस 12 हजार हॉर्सपावर वाले इंजन से भारतीय रेल की ताकत में इजाफा होगा. इसके साथ ही भारत उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास 12 हजार हॉर्सपावर या उससे ज्यादा क्षमता वाले इलेक्ट्रिक इंजन हैं. अबतक रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन जैसे देश ही इसमें शामिल हैं. अब तक भारतीय रेलवे के पास 6 हजार हॉर्सपावर क्षमता वाले इलेक्ट्रिक इंजन थे.
सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक रेल इंजन
नए इलेक्ट्रिक इंजन की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी. इससे भारतीय रेल की गति भी तेज होने की संभावना है. इन इंजनों का इस्तेमाल मालगाड़ियों में होगा. इससे मालगाड़ियों की माल ढोने की क्षमता भी बढ़ेगी. आपको बता दें कि फ्रांस की कंपनी alstom के साथ रेलवे के क्षेत्र में पहले एफडीआई के रूप में तैयार मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी से अगले 11 साल में ऐसे और 800 इंजन निकलेंगे. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 20 हजार करोड़ रुपये है.
इन योजनाओं का भी शुभारंभ
पीएम इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण और हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ रेलवे का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण शामिल है.
प्रधानमंत्री, मोतिहारी से नगर विकास की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पटना के सैदपुर स्थित सीवरेज नेटवर्क, पटना के पहाड़ी स्थित एसटीपी यानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम और पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन का शिलान्यास शामिल है.
Source:-Aajtak
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
दोगुनी हो जाएगी भारतीय रेलवे की शक्ति
मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी से निकले इस 12 हजार हॉर्सपावर वाले इंजन से भारतीय रेल की ताकत में इजाफा होगा. इसके साथ ही भारत उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास 12 हजार हॉर्सपावर या उससे ज्यादा क्षमता वाले इलेक्ट्रिक इंजन हैं. अबतक रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन जैसे देश ही इसमें शामिल हैं. अब तक भारतीय रेलवे के पास 6 हजार हॉर्सपावर क्षमता वाले इलेक्ट्रिक इंजन थे.
सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक रेल इंजन
नए इलेक्ट्रिक इंजन की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी. इससे भारतीय रेल की गति भी तेज होने की संभावना है. इन इंजनों का इस्तेमाल मालगाड़ियों में होगा. इससे मालगाड़ियों की माल ढोने की क्षमता भी बढ़ेगी. आपको बता दें कि फ्रांस की कंपनी alstom के साथ रेलवे के क्षेत्र में पहले एफडीआई के रूप में तैयार मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी से अगले 11 साल में ऐसे और 800 इंजन निकलेंगे. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 20 हजार करोड़ रुपये है.
इन योजनाओं का भी शुभारंभ
पीएम इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण और हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ रेलवे का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण शामिल है.
प्रधानमंत्री, मोतिहारी से नगर विकास की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पटना के सैदपुर स्थित सीवरेज नेटवर्क, पटना के पहाड़ी स्थित एसटीपी यानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम और पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन का शिलान्यास शामिल है.
Source:-Aajtak
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
No comments:
Post a Comment