नई दिल्ली/चमौली: थराली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी जीत गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी हर राउंड में आगे रहीं. मुन्नी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम टम्टा मैदान में थे. चुनावी मैदान में पांच प्रत्याशी थे. 28 मई को यहां मतदान किया गया था. 28 मई को हुए चुनाव में कुल 53 हजार 48 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. थराली में 28 मई को 53.43 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतगणना कुल 15 राउंड में हुई.
13वें राउंड के नतीजे घोषित
13वें राउंड में भी बीजेपी आगे है. बीजेपी 1144 वोटों से आगे है.
12वें राउंड में बीजेपी आगे
बीजेपी प्रत्याशी को 20 हजार 266 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 19 हजार 451 वोट मिले हैं. 3 राउंड की मतगणना बाकी है.
11 वें राउंड के बाद नतीजे
बीजेपी को 18 हजार 488 वोट. कांग्रेस को 17 हजार 695 वोट.
10वें राउंड में कांग्रेस आगे
दसवें राउंड में कांग्रेस 1955 वोट और बीजेपी को 1709 मत मिले हैं. 10वें राउंड के बाद बीजेपी के पास सिर्फ 815 मतों की बढ़त रह गई है.
9वां राउंड
9वें राउंड बाद बीजेपी 1061 मतों से आगे.
8वां राउंड
8 वें राउंड बाद बीजेपी 1807 वोट से आगे.
7वां राउंड
7वें राउंड के बाद बीजेपी 1844 वोट से आगे है.
पांचवें राउंड में कांग्रेस आगे
पांचवें राउंड में कांग्रेस को 1719, बीजेपी को 1521 मत मिले हैं.
चौथा राउंड
चौथे राउंड में भी बीजेपी का परचम लहराया. बीजेपी को 7995 और कांग्रेस को 6184 वोट मिलें. बीजेपी की मुन्नी देवी इस राउंड में बी आगे रहीं. 1811 वोटों से बीजेपी ने बढ़त हासिल की.
तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में बीजेपी की ही बढ़त देखी गई. तीसरे राउंड में बीजेपी के पाले में 5700 और कांग्रेस के पाले में 4503 वोट आए. कुल मिलाकर देखे तो इस राउंड में 1197 वोटों से बीजेपी आगे रही.
दूसरा राउंड
थराली में दूसरे राउंड में भी बीजेपी आगे हैं. बीजेपी को 1621 और कांग्रेस को 1440 मत मिले हैं. बीजेपी 181 वोटों से आगे.
पहला राउंड
बीजेपी को 1796 और कांग्रेस को 1457 वोट मिले हैं. बीजेपी 339 वोटों से आगे.
प्रशासन ने की तैयारी
गुरुवार को सुबह 8 बजे से कुलसारी में मतगणना शुरू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चमोली जिले की आरक्षित सीट पर बीजेपी के विधायक स्व. मगन लाल शाह के निधन के बाद 28 मई को यहां उपचुनाव हुआ.
बीजेपी-कांग्रेस ने ठोका जीत का दावा
थराली उपचुनाव का नतीजा आज आने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी से मुन्नी देवी शाह जबकि कांग्रेस से जीत राम टम्टा उम्मीदवार हैं. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की उम्मीद जता रहे हैं. हालांकि दोपहर 12 बजे तक उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो जाएंगे.
Source:-Zeenews
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
13वें राउंड के नतीजे घोषित
13वें राउंड में भी बीजेपी आगे है. बीजेपी 1144 वोटों से आगे है.
12वें राउंड में बीजेपी आगे
बीजेपी प्रत्याशी को 20 हजार 266 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 19 हजार 451 वोट मिले हैं. 3 राउंड की मतगणना बाकी है.
11 वें राउंड के बाद नतीजे
बीजेपी को 18 हजार 488 वोट. कांग्रेस को 17 हजार 695 वोट.
10वें राउंड में कांग्रेस आगे
दसवें राउंड में कांग्रेस 1955 वोट और बीजेपी को 1709 मत मिले हैं. 10वें राउंड के बाद बीजेपी के पास सिर्फ 815 मतों की बढ़त रह गई है.
9वां राउंड
9वें राउंड बाद बीजेपी 1061 मतों से आगे.
8वां राउंड
8 वें राउंड बाद बीजेपी 1807 वोट से आगे.
7वां राउंड
7वें राउंड के बाद बीजेपी 1844 वोट से आगे है.
पांचवें राउंड में कांग्रेस आगे
पांचवें राउंड में कांग्रेस को 1719, बीजेपी को 1521 मत मिले हैं.
चौथा राउंड
चौथे राउंड में भी बीजेपी का परचम लहराया. बीजेपी को 7995 और कांग्रेस को 6184 वोट मिलें. बीजेपी की मुन्नी देवी इस राउंड में बी आगे रहीं. 1811 वोटों से बीजेपी ने बढ़त हासिल की.
तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में बीजेपी की ही बढ़त देखी गई. तीसरे राउंड में बीजेपी के पाले में 5700 और कांग्रेस के पाले में 4503 वोट आए. कुल मिलाकर देखे तो इस राउंड में 1197 वोटों से बीजेपी आगे रही.
दूसरा राउंड
थराली में दूसरे राउंड में भी बीजेपी आगे हैं. बीजेपी को 1621 और कांग्रेस को 1440 मत मिले हैं. बीजेपी 181 वोटों से आगे.
पहला राउंड
बीजेपी को 1796 और कांग्रेस को 1457 वोट मिले हैं. बीजेपी 339 वोटों से आगे.
प्रशासन ने की तैयारी
गुरुवार को सुबह 8 बजे से कुलसारी में मतगणना शुरू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चमोली जिले की आरक्षित सीट पर बीजेपी के विधायक स्व. मगन लाल शाह के निधन के बाद 28 मई को यहां उपचुनाव हुआ.
बीजेपी-कांग्रेस ने ठोका जीत का दावा
थराली उपचुनाव का नतीजा आज आने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी से मुन्नी देवी शाह जबकि कांग्रेस से जीत राम टम्टा उम्मीदवार हैं. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की उम्मीद जता रहे हैं. हालांकि दोपहर 12 बजे तक उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो जाएंगे.
Source:-Zeenews
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
No comments:
Post a Comment