लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने उत्तरी लंदन स्थित मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के एक साल पूरे होने के मौके पर कहा कि ‘‘घिनौने आतंकवादी’’ देश का बंटवारा नहीं कर सकते. पिछले साल 19 जून को उत्तरी लंदन में फिन्सबरी पार्क स्थित मस्जिद में एक व्यक्ति ने नमाज़ियों के बीच वैन घुसा दी थी. इसमें छह बच्चों के पिता मकरम अली की जान चली गई थी और 12 अन्य लोग घायल हुए थे. स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे एक मिनट तक मौन रखकर मकरम अली को याद किया गया.
‘इस्लिंगटन टाउन हॉल’ में आयोजित इस समारोह में गृह मंत्री साजिद जाविद, लंदन के मेयर सादिक खान और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कार्बीन मस्जिद के इमाम मोहम्मद महमूद के साथ शामिल हुए. टेरेजा मे ने एक बयान में कहा, ‘‘इन सभी आतंकवादी गतिविधियों का लक्ष्य हमे बांटना है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. ’’
मस्जिद के बाहर राहगीरों पर चढ़ाई कार, एक की मौत
आपको बता दें कि पिछले साल लंदन में सड़क पर चल रहे लोगों के ऊपर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक उत्तरी लंदन में एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को कुचलने की कोशिश की थी. घटना लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में सेवन सिस्टर्स रोड पर हुई.
इस घटना में तीन आतंकियों ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी और इसके बाद गाड़ी को पास ही स्थित प्रसिद्ध बरो बाजार की तरफ ले गए और वहां मौजूद लोगों पर छुरे से हमला शुरू कर दिया था. पिछले साल 22 मार्च को एक व्यक्ति ने लंदन में वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर लोगों पर कार चढ़ा दी थी. जबकि एक पुलिसकर्मी को चाकू से मार डाला था. वहीं 22 मई को एक आत्मघाती हमलावर ने पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट में 22 लोगों को मार डाला. एरियाना का कंसर्ट उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हो रहा था.
Source:-ZEENEWS
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
‘इस्लिंगटन टाउन हॉल’ में आयोजित इस समारोह में गृह मंत्री साजिद जाविद, लंदन के मेयर सादिक खान और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कार्बीन मस्जिद के इमाम मोहम्मद महमूद के साथ शामिल हुए. टेरेजा मे ने एक बयान में कहा, ‘‘इन सभी आतंकवादी गतिविधियों का लक्ष्य हमे बांटना है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. ’’
मस्जिद के बाहर राहगीरों पर चढ़ाई कार, एक की मौत
आपको बता दें कि पिछले साल लंदन में सड़क पर चल रहे लोगों के ऊपर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक उत्तरी लंदन में एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को कुचलने की कोशिश की थी. घटना लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में सेवन सिस्टर्स रोड पर हुई.
इस घटना में तीन आतंकियों ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी और इसके बाद गाड़ी को पास ही स्थित प्रसिद्ध बरो बाजार की तरफ ले गए और वहां मौजूद लोगों पर छुरे से हमला शुरू कर दिया था. पिछले साल 22 मार्च को एक व्यक्ति ने लंदन में वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर लोगों पर कार चढ़ा दी थी. जबकि एक पुलिसकर्मी को चाकू से मार डाला था. वहीं 22 मई को एक आत्मघाती हमलावर ने पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट में 22 लोगों को मार डाला. एरियाना का कंसर्ट उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हो रहा था.
Source:-ZEENEWS
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
No comments:
Post a Comment