उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की 27 अप्रैल को मुलाकात होने वाली है. लंबे वक्त तक चले तनाव के बाद दोनों देशों के प्रमुख मिलने पर सहमत हुए हैं. इसके लिए जो जगह चुनी गई है उसका नाम है पनमुनजोम. आइए जानते हैं पनमुनजोम के बारे में कुछ खास बातें...
पनमुनजोम को दुनिया की सबसे 'खतरनाक जगह' भी कहा जाता है. हालांकि, घोषित तौर से यहां युद्ध विराम लागू है. बावजूद इसके यहां आने वाले लोगों को प्रवेश से पहले ऐसे डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर कराए जाते हैं जिसमें लिखा होता है कि यहां पर आपकी मौत भी हो सकती है या आप घायल हो सकते हैं.
1953 में हुए युद्ध के बाद से यहां युद्ध विराम लागू है. इस इलाके को असैन्य घोषित किया गया है और कथित तौर पर हथियार रखने की इजाजत नहीं है. बावजूद इसके यहां डर और भय का माहौल बना रहता है. नॉर्थ कोरिया से भागने वाले काफी लोग इसी इलाके से होकर गुजरते हैं. ऐसे में पकड़े जाने पर उन्हें नॉर्थ कोरिया के सैनिक उन पर गोलियों की बौछार भी कर सकते हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पनमुनजोम में एक ऐसा कॉन्फ्रेंस रूम भी है जो दोनों देशों की जमीन पर बना हुआ है. एक देश के टूरिस्ट को इस कांफ्रेस रूम में कुछ कदम ही आगे तक जाने दिया जाता है.
Source:-Aajtak
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company
पनमुनजोम को दुनिया की सबसे 'खतरनाक जगह' भी कहा जाता है. हालांकि, घोषित तौर से यहां युद्ध विराम लागू है. बावजूद इसके यहां आने वाले लोगों को प्रवेश से पहले ऐसे डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर कराए जाते हैं जिसमें लिखा होता है कि यहां पर आपकी मौत भी हो सकती है या आप घायल हो सकते हैं.
1953 में हुए युद्ध के बाद से यहां युद्ध विराम लागू है. इस इलाके को असैन्य घोषित किया गया है और कथित तौर पर हथियार रखने की इजाजत नहीं है. बावजूद इसके यहां डर और भय का माहौल बना रहता है. नॉर्थ कोरिया से भागने वाले काफी लोग इसी इलाके से होकर गुजरते हैं. ऐसे में पकड़े जाने पर उन्हें नॉर्थ कोरिया के सैनिक उन पर गोलियों की बौछार भी कर सकते हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पनमुनजोम में एक ऐसा कॉन्फ्रेंस रूम भी है जो दोनों देशों की जमीन पर बना हुआ है. एक देश के टूरिस्ट को इस कांफ्रेस रूम में कुछ कदम ही आगे तक जाने दिया जाता है.
Source:-Aajtak
View More About Our Services:- Bulk SMS Services, WhatsApp Marketing Services, Digital Marketing Company