Monday 24 July 2017

चीन के तेवर में नरमी, डोभाल की यात्रा से विवाद सुलझने की बढ़ी उम्मीद

बीजिंग, प्रेट्र। भारत के खिलाफ हमलावर चीन की सरकारी मीडिया के सुर में कुछ नरमी आई है। कल तक युद्ध की धमकी दे रहे चीनी विशेषज्ञों ने भारत के सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की चीन यात्रा से मौजूदा विवाद के सुलझने की उम्मीद जताई है। डोभाल ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के एनएसए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 27-28 जुलाई को चीन में रहेंगे।
डोकलाम में सड़क बनाने को लेकर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। डोभाल अपने चीनी समकक्ष और स्टेट काउंसलर यांग जेईची से भी मुलाकात करेंगे। इसमें मौजूदा विवाद पर चर्चा होने और समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत और चीन ने सीमा विवाद सुलझाने के लिए डोभाल और यांग को विशेष प्रतिनिधि भी नियुक्त किया है। दोनों के बीच अब तक 19 दौर की वार्ता हो चुकी है। दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच संभावित मुलाकात पर चीनी मीडिया ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
चीनी अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में जारी विवाद पर चर्चा के लिए डोभाल और यांग अनौपचारिक मुलाकात भी कर सकते हैं। एनएसए की बैठक के बाद सितंबर में पांचों देशों के राष्ट्राध्यक्ष चीनी शहर शियामेन में जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है।
सीधी वार्ता से तनाव कम करें भारत-चीन : अमेरिका
वाशिंगटन, प्रेट्र : भारत और चीन के बीच सैन्य तनाव से अमेरिका की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग ने तनाव कम करने के लिए दोनों पक्षों को सीधी बातचीत करने की सलाह दी है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता गैरी रॉस ने कहा, 'अमेरिका तनाव करने के लिए भारत और चीन को सीधी वार्ता के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि सैन्य प्रयोग से बचा जा सके।' मालूम हो कि तकरीबन सभी पड़ोसी देश चीन पर सीमा के पास बल प्रयोग का आरोप लगा रहे हैं।
Source:-Jagran
View more about our services:-SAP Application Hosting

No comments:

Post a Comment

Featured post

Vivo S1 with MediaTek Helio P65 SoC propelled: Price, highlights, details

Following quite a while of holes and gossipy tidbits, the Vivo S1 has propelled for global markets. The dispatch comes almost four months a...