Thursday 24 May 2018

कैराना उपचुनाव में कूदी AAP, रालोद और सपा प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान

लखनऊ : 28 मई को उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इन चुनाव पर राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष की एकजुटता के कारण बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. विपक्षी दल अब इस फार्मूले को कैराना और नूरपुर में अपना रहा है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी ने नफरत की राजनीति को हवा देने वाली सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए यह फैसला किया है. उन्होंने पार्टी के स्थानीय काडर से कहा है कि वे दोनों सीटों के उपचुनाव में समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर काम करें.

बीजेपी ने कैराना से स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो नूरपुर से स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने समाजवादी पार्टी से कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को पार्टी में शामिल कर उन्हें कैराना से अपना प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा सीट गंवा चुकी बीजेपी, कैराना और नुरपुर के उपचुनाव में हर फैसले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. पहले के दोनों उपचुनावों में संगठन की कमजोरी सामने आई थी, जिसके बाद इस बार पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Vivo S1 with MediaTek Helio P65 SoC propelled: Price, highlights, details

Following quite a while of holes and gossipy tidbits, the Vivo S1 has propelled for global markets. The dispatch comes almost four months a...