Thursday 7 June 2018

हम मां ने मासूम को चौखट पर लटकाकर पीटा

नई दिल्ली/मथुरा: मथुरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक मासूम बच्ची को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक महिला ने बच्ची के हाथ बांधकर चौखट पर लटकाया और फिर मासूम को बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि पीटने वाली महिला उस बच्ची की मां है. हालांकि, ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामला मथुरा के गोवर्धन थानाक्षेत्र के मुखराई गांव का बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बच्ची के बाहर जाने से नाखुश थी मां
बच्ची की उम्र करीब पांच साल है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची घर से बाहर खेलने निकल गई थी. इसी बात से नाराज उसकी मां ने उसके हाथ बांधकर पीटना शुरू कर दिया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने बच्ची को नीचे उतारा और उसके हाथ खोले.

बात नहीं मानने पर आया गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, मामला मथुरा के गोवर्धन थानाक्षेत्र के मुखराई गांव का बताया जा रहा है.  जहां 5 साल की एक मासूम हर रोज सड़क पर खेलने के लिए निकल जाती थी. बच्‍ची की मां उसे बाहर सड़क कर न खेलने के लिए बोलती थी, लेकिन बच्ची हर रोज अपनी मां की अनसुना कर देती थी. बच्ची को सबक सिखाने के लिए बच्ची की मां ने उसे दरवाजे पर लटका कर छड़ी से पिटाई करना शुरु कर दिया.

पड़ोसियों ने बच्ची को उतारा
जानकारी के मुताबिक, बच्ची के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद मां ने बच्‍ची को मारना बंद नहीं किया. इसके बाद उन्होंने बच्ची को नीचे उतारा और उसके हाथ खोले.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 5 June 2018

NEET रिजल्ट: फेल होने पर छात्रा ने दी जान, छत से कूदकर छात्र ने किया सुसाइड

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नीट (NEET) के रिजल्ट जारी होने के बाद सुसाइड की घटनाएं सामने आई हैं. NEET में फेल होने पर तमिलनाडु के तिरुमलाई की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वहीं दिल्ली के द्वारका इलाके में एक छात्र ने छत से कूदकर जान दे दी. तिरुमलाई की 17 वर्षीय छात्रा NEET में पास होने की उम्मीदें लगाए हुई थी. परिजनों का कहना है कि फेल होने पर वह डिप्रेशन में चली गई और अपनी जान दे दी. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

द्वारका में आठवीं मंजिल से कूदा छात्र
NEET के 19 साल के छात्र ने द्वारका के सेक्टर 12 की एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर कथित खुदकुशी कर ली. उसने यह कदम इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे की घोषणा के बाद उठाया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को शाम करीब सवा पांच बजे द्वारका के सेक्टर 12 की सनी वैली सीजीएचएस सोसायटी में खुदकुशी की खबर मिली.

अधिकारी ने कहा कि प्रणव मेहंदीरत्ता इमारत से कूद गया. उसका शव जमीन पर खून में लतपथ मिला. उन्होंने कहा, ‘आगे की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक 2016 में बारहवीं कक्षा पास करने के बाद बीते दो साल से नीट परीक्षा दे रहा था. आज दिन में नीट का नतीजा घोषित हुआ और वह परीक्षा में पास नहीं हो पाया.’

मालूम हो कि देश भर में चिकित्सा और दंत चिकित्सा कॉलेजों में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा होती है. यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in. पर उपलब्ध है. कुल 13,26, 725 अभ्यार्थियों ने छह मई को आयोजित राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) दी थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 4 June 2018

बिहार: 2014 में केवल 2 जगह जीतने वाले नीतीश कुमार BJP से क्‍यों मांग रहे हैं 25 सीट?

बिहार में सत्‍तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू)-बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चलने की अटकलों के बीच नीतीश कुमार की पार्टी ने 2019 के लिहाज से बड़ा दांव चल दिया है. रविवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक के बाद प्रवक्‍ता अजय आलोक ने कहा कि अगले लोकसभा में उनकी पार्टी बिहार में 25 सीटों और बीजेपी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी ने स्‍पष्‍ट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए का चेहरा होंगे और जिस तरह दिल्‍ली में बीजेपी 'बड़े भाई' की भूमिका में है, उसी तरह बिहार में जदयू की भूमिका होगी.

2014 में NDA को मिली थी 31 सीटें
यहीं से बड़ा सवाल उठ रहा है कि आम चुनावों के लिहाज से क्‍या बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की 'डील' हो गई है? लेकिन बीजेपी की रहस्‍यमयी 'चुप्‍पी' कुछ और ही इशारा करती है. दरअसल 2014 के लोकसभा चुनावों में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने अकेले 22 सीटें जीती थीं. उसकी सहयोगी रामविलास पासवान की लोजपा ने छह और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा ने 3 सीटें जीती थीं. इस तरह एनडीए को कुल 31 सीटें मिली थीं.

वहीं जदयू को केवल दो, राजद को चार, कांग्रेस को दो और राकांपा को एक सीट मिली थी. पिछली बार इन सभी दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. उस वक्‍त नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो चुके थे. 2015 में एनडीए कैंप में वापसी के बाद बिहार में नीतीश कुमार को क्‍या 25 सीटें देने पर बीजेपी राजी हो जाएगी? इस वक्‍त यही सबसे बड़ा सवाल है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि फिर लोजपा और रालोसपा का क्‍या होगा? क्‍या बीजेपी अपने खाते से उनको सीटें देगी? फिर बीजेपी के लिए क्‍या बचेगा?

पासवान फैक्‍टर
इसके साथ ही जदयू ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह बिहार के लिए केंद्र से विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग को और तेजी से उठाएगी. यह नीतीश कुमार की सोई हुई मांग है जिसको चुनाव से ऐन पहले फिर से जिंदा किया जा रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा इस मुद्दे पर एनडीए से अलग होने के बाद बिहार में इस मुद्दे ने फिर से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. आश्‍चर्यजनक रूप से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी जदयू की इस मांग का समर्थन किया है. इसके पीछे भी सियासी जानकारों का मानना है कि इसके माध्‍यम से क्‍या रामविलास पासवान चुनावों में अपने लिए सीट-शेयरिंग में कोई रास्‍ता निकालने की कोशिशों में हैं?

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 1 June 2018

निपाह वायरस का आतंक कायम, इस जानलेवा रोग से बचने के लिए अपनाएं 7 आसान तरीके

नई दिल्ली: 1998 में मलेशिया के कैम्पंग सुंगई निपाह नाम की जगह से शुरू हुआ निपाह वायरस (Nipah Virus) 10 साल बाद भारत में फिर आ गया है. 2001 और 2007 में यह वायरस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी सामने आया था. अब यह केरल शहर में फैल रहा है. निपाह वायरस जानवर और इंसान दोनों के लिए जानलेवा है. इसकी चपेट में आकर अभी तक 13 से ज्यादा लोगों की मौत और लगभग 40 लोग प्रभावित हो चुके हैं. लोगों के दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले निपाह वायरस से कुछ सरल उपाय अपनाकर बचा जा सकता है. निपाह वायरस स्वाभाविक रूप से कशेरुकी (vertebrate) जानवरों से मनुष्यों तक फैलती है.

हार्ट केयर फाउंडेशन (एचसीएफआई) के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने निपाह वायरस के बारे में यह खास जानकारी दी है :
1. निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षणों की शुरुआत एन्सेफेलेटिक सिंड्रोम से होती है, जिसमें बुखार, सिरदर्द, म्यालगिया की अचानक शुरुआत, उल्टी, सूजन, विचलित होना और मानसिक भ्रम शामिल हैं. संक्रमित व्यक्ति 24 से 48 घंटों के भीतर कॉमेटोज हो सकता है.


2. निपाह एन्सेफेलाइटिस की मृत्यु दर 9 से 75 प्रतिशत तक है. निपाह वायरस संक्रमण के लिए कोई प्रभावी उपचार नहीं है. उपचार का मुख्य आधार बुखार और तंत्रिका संबंधी लक्षणों के प्रबंधन पर केंद्रित है. संक्रमण नियंत्रण उपाय महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से ट्रांसमिशन हो सकता है. गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को गहन देखभाल की आवश्यकता है.

निपाह वायरस के बचने के आसान उपाय


1. सुनिश्चित करें कि आप जो खाना खाते हैं वह चमगादड़ या उनके मल से दूषित नहीं है.
2. चमगादड़ के कुतरे फलों को खाने से बचें, पाम के पेड़ के पास खुले कंटेनर में बनी पीने वाली शराब पीने से बचें, बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति से संपर्क में आने से बचें.
3. अपने हाथों को अच्छी तरह से स्वच्छ करें और धोएं, आमतौर पर शौचालय के बाल्टी और मग.
4. रोगी के लिए उपयोग किए जाने वाले कपड़े, बर्तन और सामान को अलग से साफ करें.
5. निपाह बुखार के बाद मरने वाले किसी भी व्यक्ति के मृत शरीर को ले जाते समय चेहरे को कवर करना जरूरी है.
6. मृत व्यक्ति को गले लगाने या चुंबन करने से बचें.
7. निपाह वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा ना करें और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें. (इनपुट - आईएएनएस)

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 31 May 2018

2जी आवंटन में कोई अपराध नहीं हुआ, ‘कुछ लोगों को’ माफी मांगने की जरूरत है: सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने यूपीए सरकार के समय के 2जी मामले के संदर्भ में गुरुवार को कहा कि इसमें किसी तरह का अपराध नहीं हुआ था और ऐसे में कुछ लोगों को माफी मांगने की जरूरत है. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी माना कि अगर इस मामले में नीतियों को लेकर सवाल उठते तो यूपीए सरकार के लिए बचाव करना आसान होता है, लेकिन कथित अपराध का पहलू आने की वजह से बचाव मुश्किल हुआ और ‘अपराध के पहलू वाले शोर-शराबे’ में बहुत सारी चीजें दब गईं. दोनों नेताओं ने सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘स्पेक्ट्रम पॉलिटिक्स’ के विमोचन के मौके पर अपने विचार रखे. यह पुस्तक 2जी मामले पर ही प्रकाश डालती है.

खुर्शीद ने कहा, ‘हमने कुछ नहीं गलत किया. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस मामले में कोई अपराध नहीं हुआ था. ऐसे में कुछ लोगों को माफी मांगने की जरूरत है. मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में कोई सामने आएगा और कहेगा कि जो पहले कहा गया वो सही नहीं था.’ माना जा रहा है कि उनका इशारा उस वक्त के विपक्ष खासकर भाजपा की ओर था जिसने 2जी को बड़ा मुद्दा बनाया था और सड़क से लेकर संसद तक सरकार को घेरा था.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सीबीआई अदालत ने इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक नेता कनिमोई सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

चिदंबरम ने कहा, ‘न्यायमूर्ति शिवराज पाटिल की रिपोर्ट आई. फिर जेपीसी की रिपोर्ट आई और बाद में अदालत का फैसला आया. चीजें सामने हैं. लेकिन आज स्थिति यह है कि न्यायमूर्ति शिवराज पाटिल की रिपोर्ट के बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता है.’ उन्होंने संप्रग सरकार के समय की ‘पहले आओ, पहले पाओ’ नीति के आधार पर स्पेक्ट्रम के आवंटन का बचाव करते हुए कहा, ‘यह नीति वाजपेयी सरकार के समय बनी थी और इसके बाद के दूरसंचार मंत्री ने इसी नीति को आगे बढ़ाया. बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि यह नीति वाजपेयी के समय की है.

पूर्व नौकरशाह और जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा कि इस मामले के सामने आने के समय कांग्रेस का बचाव बहुत कमजोर था जबकि बहुत सारे तथ्य सामने थे. उन्होंने यह भी कहा कि अदालत के फैसले के पहले ही यह किताब लिख दी जानी चाहिए थी.

टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े और कहा कि स्पेक्ट्रम पर सकारात्मक शुरुआत राजीव गांधी के समय हुई थी और आज भारत के सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में बड़ी ताकत होने का श्रेय राजीव गांधी सरकार के समय की नीतियों को जाता है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

थराली में बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम टम्टा को हराया

नई दिल्ली/चमौली: थराली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी जीत गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी हर राउंड में आगे रहीं. मुन्नी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम टम्टा मैदान में थे.  चुनावी मैदान में पांच प्रत्याशी थे. 28 मई को यहां मतदान किया गया था. 28 मई को हुए चुनाव में कुल 53 हजार 48 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. थराली में 28 मई को 53.43 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतगणना कुल 15 राउंड में हुई.

13वें राउंड के नतीजे घोषित
13वें राउंड में भी बीजेपी आगे है. बीजेपी 1144 वोटों से आगे है.

12वें राउंड में बीजेपी आगे
बीजेपी प्रत्याशी को 20 हजार 266 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 19 हजार 451 वोट मिले हैं. 3 राउंड की मतगणना बाकी है.

11 वें राउंड के बाद नतीजे
बीजेपी को 18 हजार 488 वोट. कांग्रेस को 17 हजार 695 वोट.

10वें राउंड में कांग्रेस आगे
दसवें राउंड में कांग्रेस 1955 वोट और बीजेपी को 1709 मत मिले हैं. 10वें राउंड के बाद बीजेपी के पास सिर्फ 815 मतों की बढ़त रह गई है.

9वां राउंड
9वें राउंड बाद बीजेपी 1061 मतों से आगे.

8वां राउंड
8 वें राउंड बाद बीजेपी 1807 वोट से आगे.

7वां राउंड
7वें राउंड के बाद बीजेपी 1844 वोट से आगे है.

पांचवें राउंड में कांग्रेस आगे
पांचवें राउंड में कांग्रेस को 1719, बीजेपी को 1521 मत मिले हैं.

चौथा राउंड
चौथे राउंड में भी बीजेपी का परचम लहराया. बीजेपी को 7995 और कांग्रेस को 6184 वोट मिलें. बीजेपी की मुन्नी देवी इस राउंड में बी आगे रहीं. 1811 वोटों से बीजेपी ने बढ़त हासिल की.

तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में बीजेपी की ही बढ़त देखी गई. तीसरे राउंड में बीजेपी के पाले में 5700 और कांग्रेस के पाले में 4503 वोट आए. कुल मिलाकर देखे तो इस राउंड में 1197 वोटों से बीजेपी आगे रही.

दूसरा राउंड
थराली में दूसरे राउंड में भी बीजेपी आगे हैं. बीजेपी को 1621 और कांग्रेस को 1440 मत मिले हैं. बीजेपी 181 वोटों से आगे.

पहला राउंड
बीजेपी को 1796 और कांग्रेस को 1457 वोट मिले हैं. बीजेपी 339 वोटों से आगे.

प्रशासन ने की तैयारी
गुरुवार को सुबह 8 बजे से कुलसारी में मतगणना शुरू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चमोली जिले की आरक्षित सीट पर बीजेपी के विधायक स्व. मगन लाल शाह के निधन के बाद 28 मई को यहां उपचुनाव हुआ.

बीजेपी-कांग्रेस ने ठोका जीत का दावा
थराली उपचुनाव का नतीजा आज आने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी से मुन्नी देवी शाह जबकि कांग्रेस से जीत राम टम्टा उम्मीदवार हैं. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की उम्मीद जता रहे हैं. हालांकि दोपहर 12 बजे तक उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो जाएंगे.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 25 May 2018

मध्‍यप्रदेश का खजुराहो देश का सबसे गर्म शहर, पारा हुआ 47 डिग्री के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी है. बीते 24 घंटों में पर्यटन नगरी खजुराहो देश में सबसे गर्म रही, जहां तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में गर्मी चरम पर है, शुक्रवार सुबह से निकली तेज धूप झुलसाने वाली है. साथ ही गर्म हवाएं चल रही रही हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान और झारखंड से उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश तक चक्रवात का असर है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य के ग्वालियर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, छतरपुर, रायसेन, दमोह, रीवा, सतना, शिवपुरी, टीकमगढ़ आदि इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है.


राज्य के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 29.4 सेल्सियस, इंदौर का 27.8, ग्वालियर का 25.2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 42.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 45.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

लू से बेहाल दिल्‍ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम साफ रहा. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शहर के कुछ इलाकों में 'लू' चलने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


उत्‍तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में अगले पांच दिनों तक लू के थपेड़े चलने और तापमान में वृद्घि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनो के भीतर तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद है. अगले सप्ताह तक हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा जबकि बुंदेलखंड में पारा 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 24 May 2018

कैराना उपचुनाव में कूदी AAP, रालोद और सपा प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान

लखनऊ : 28 मई को उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इन चुनाव पर राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष की एकजुटता के कारण बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. विपक्षी दल अब इस फार्मूले को कैराना और नूरपुर में अपना रहा है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी ने नफरत की राजनीति को हवा देने वाली सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए यह फैसला किया है. उन्होंने पार्टी के स्थानीय काडर से कहा है कि वे दोनों सीटों के उपचुनाव में समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर काम करें.

बीजेपी ने कैराना से स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो नूरपुर से स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने समाजवादी पार्टी से कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को पार्टी में शामिल कर उन्हें कैराना से अपना प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा सीट गंवा चुकी बीजेपी, कैराना और नुरपुर के उपचुनाव में हर फैसले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. पहले के दोनों उपचुनावों में संगठन की कमजोरी सामने आई थी, जिसके बाद इस बार पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 18 May 2018

मुख्य सचिव हमला मामला: पुलिस ने केजरीवाल से तीन घंटे से अधिक पूछताछ की

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. छह सदस्यीय पुलिस दल द्वारा पूछताछ के बाद बाहर आते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह पहला मामला है जब किसी मुख्यमंत्री से ‘इस तरह के फर्जी मामले में’ पूछताछ की गई है. मुख्यमंत्री ने यहां सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय सह आवास पर टीम की उपस्थिति को ‘‘ छापा ’’ करार दिया.

केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस टीम के उनके कार्यालय से जाने के कुछ मिनट पर ट्वीट करके कहा, ‘यह पहली बार है जब इस तरह के फर्जी मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ हुई और पुलिस ने छापा मारा.’ केजरीवाल ने कहा कि इसका एक ही मकसद है हमें परेशान करना और हमें बदनाम करना.

'जनता सब समझती है'
केजरीवाल ने कहा, जनता सब समझती है हम आंखिरी सांस तक देश के लिए सेवा करते रहेंगे. उन्होंने लिखा आज पुलिस ने मुझसे पूछताछ की. बेहद अच्छे वातावरण में मुझसे पूछताछ की. मैं पुलिस का धन्यवाद करता हूं इसमें पुलिस का कोई दोष नहीं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस पर आप नेताओं के खिलाफ फर्जी , राजनीतिक रूप से प्रेरित मामले दर्ज करने का ‘बहुत ’दबाव है.

केजरीवाल ने कहा हम हर केस में जांच एजेंसियों से सहयोग करते रहेंगे. जैसे अन्य केस कोर्ट में खारिज गए, बाकी केस भी कोर्ट में खारिज हो जाएंगे. क्योंकि सभई केस झूठे हैं और राजनीति से प्रेरित हैं.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 23 April 2018

हमने युद्धाभ्यास से तय लक्ष्यों से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की है : वायुसेना प्रमुख

नई दिल्ली: पाकिस्तान और चीन से एक साथ निबटने की वायुसेना की तैयारी का संकेत देते हुए वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने आज कहा कि 13 दिनों तक चले इस विशाल युद्धाभ्यास से वायुसेना ने तय लक्ष्यों से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की है. पिछले तीन दशक में वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास ‘ गगनशक्ति ’ के समापन के दो - तीन दिन बाद धनोआ ने बताया कि वायुसेना के जंगी , मालवाहक और रोटरी विंग विमानों ने अपनी तैयारी परखने के लिए 11,000 अधिक उड़ानें भरीं.

'वायुसेना के सभी कर्मियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया'
धनोआ ने कहा, 'वायुसेना के सभी पुरुष एवं महिला कर्मियों ने इस मौके पर बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया और तय लक्ष्यों से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की.' वायुसेना ने आठ से 20 अप्रैल तक चले इस विशाल अखिल भारतीय अभ्यास के तहत अपनी पूरी जंगी मशीनरी उतार दी थी. ब्रह्मोस और हार्पून जहाज रोधी मिसाइलों जैसे सामरिक हथियारों से लैस जंगी विमानों ने अपनी मारक क्षमता को परखने के लिए दूर-दूर तक निशाने साधे.

पाकिस्तान और चीन को इस अभ्यास की सूचना दी गई
अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास का लक्ष्य भीषण संघर्ष की स्थिति वायुसेना के साथ तत्काल समन्वय एवं उसकी तैनाती सुनिश्चित करना था और यह उद्देश्य पूरी तरह हासिल हुआ. उस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अभियानों तथा लंबे मिशन की अवधारणा को भी प्रभावी तरीके से परखा गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और चीन को इस विशाल अभ्यास की सूचना दे दी गयी थी.

उन्होंने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन , हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड , आयुध फैक्टरी बोर्ड जैसे सरकारी संगठनों ने भी अभ्यास में पूरा सहयोग किया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आयुधों की कुशलता से काफी प्रभावित हुईं.

अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमानों और विभिन्न मिसाइल प्रण्धालियों का सेवा प्रदाय को सुनिश्चित करना प्राथमिकता अहम क्षेत्र था तथा वायुसेना इस अपने इस प्रयास में सफल रही.

इसके तहत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का सेवा प्रदाय करीब 97 प्रतितशत तथा जंगी जेट विमानों का सेवा प्रदाय करीब 80 प्रतिशत था. सेवा प्रदाय का तात्पर्य ( जरुरत के समय ) तैनाती के लिए विमान या हथियारप्रणाली की उपलब्धता होता है. वायुसेना जरुरी कल - पुर्जे हासिल करने में आ रही दिक्कतों के कारण अपने आयुधों का सेवाप्रदाय उच्च स्तर पर बनाये रखने की समस्या से जूझ रही है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

लोगों को शुद्ध हवा दिलाने के लिए सरकार ने कसी कमर, उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली/सुमन अग्रवाल: प्रदूषण प्रदूषण प्रदूषण... इस शब्द से हम दिल्ली वालों को बहुत डर लगता है. आज इस शहर में प्रदूषण का स्तर इतना है तो उस शहर में उतना. हम प्रदूषण की मात्रा सुनते ही सहम जाते हैं, शारीरिक बीमारी से पहले हमें मानसिक तनाव ज्यादा हो जाता है. क्या हमने कभी ये सोचा की आखिर ये आंकड़े कितने सटीक हैं और इतना प्रदूषण है भी या नहीं या बस हम ही शोर करते रहते हैं. दरअसल, पर्यावरण विभाग शुद्ध हवा की जांच करने की ओर क़दम बढ़ा रहा है. अब आपको आपके इलाके में कितना प्रदूषण है, इसकी सही जानकारी मिलेगी और इसके बाद सरकार हवा शुद्ध करने की ओर क़दम उठाएगी

एनपीएल को मिली जिम्मेदारी
अब तक हवा में कितना प्रदूषण है इसका बस अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन अब हवा में प्रदूषित कणों की जांच होगी और एक सटीक आंकड़ा तैयार होगा. दरअसल, पर्यावरण मंत्रालय केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने प्रदीषण पर स्टैंडर्ड बनाने की जिम्मेदारी national physical laboratory (एनपीएल) को सौंप दी है. एनपीएल अपने सिस्टम से प्रदूषण के रेंज की रीडिंग करेगा, जिससे प्रदूषित कणों की मात्रा की सही जानकारी मिल पाएगी.

प्रदूषण को मापने में मिलेगी मदद
हम ये नहीं कहते कि हवा प्रदूषित नहीं है, लेकिन ये प्रदूषण कितना है ये कौन तय करेगा. सरकार खुद मानती है कि हवा में प्रदूषण है और लगातार शुद्ध हवा की ओर काम हो रहा है, लेकिन जब तक ये पता नहीं चलता की पॉल्यूशन का आँकड़ा कितना सही है तब तक सही दिशा में काम नहीं होगा.

40 से 50 करोड़ का होगा प्रोजेक्ट
जितना पॉल्यूशन होता है उससे कहीं ज्यादा उसकी उसे सोचकर लोग बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में पल्यूशन की मात्रा का सही अनुमान पता चलने से लोग मानसिक रूप से बीमार कम होंगे. एनपीएल इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर यूके एनपीएल से बातचीत कर रहा है. ये प्रोजेक्ट 40-50 करोड़ का होगा और सरकार की ओर से इसपर मुहर लगनी बाकी है. इस नए सिस्टम के बाद इंडस्ट्री को भी एक अनुमान मिल जाएगा जिसके बाद पालिसी बनाने में भी आसानी होगी

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Featured post

Vivo S1 with MediaTek Helio P65 SoC propelled: Price, highlights, details

Following quite a while of holes and gossipy tidbits, the Vivo S1 has propelled for global markets. The dispatch comes almost four months a...